Punjab:Moga में Atm लूटने आए बदमाशों से अकेला भिड़ा गार्ड,हर तरफ हो रही बहादुरी की चर्चा|Viral Video

2022-07-13 1

#Punjab #Moga #Robbery #Guard #ViralVideo
Punjab के Moga से एक Guard की Bravery Video Viral हो रही है। Guard तीन हमलावरों से भिड़ गया और Robbery की कोशिश को नाकाम कर दिया। मामला Village Darapur का है। पूरी वारदात Cctv में कैद हो गई है। पुलिस भी फुटेज के आधार पर लुटेरों का पता लगाने में जुट गई है। आसपास के अन्य सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। सोशल मीडिया पर घटना का पूरा वीडियो अब वायरल हो गया है।